नई दिल्ली/गुरुग्राम:गुरुग्राम में एक 50 साल के शख्स की हत्या का मामला सामने आया है. गुरुग्राम के साइबर सिटी में 50 वर्षीय रोशन लाल नाम के व्यक्ति की देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई. व्यक्ति मूल रूप से झज्जर का निवासी था.
50 साल के शख्स की गोली मारकर हत्या गुरुग्राम में 50 वर्षीय व्यक्ति की हत्या
दरअसल देर रात गुरुग्राम पुलिस को सूचना मिली कि गुरुग्राम सेक्टर 103 इंडिया बुल्स के फ्लैट नंबर 154 पर एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि गोली व्यक्ति के सिर पर मारी गई है, जिसके बाद गुरुग्राम पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की तफ्तीश में जुट गई.
पैसे के लेन-देन के मामले पर संदेह
पुलिस को मिली शिकायत में मृतक के बेटे ने बताया कि कल देर रात उनके पिता को सुमित फोगाट नाम की एक महिला ने गाड़ी में बैठाकर गुरुग्राम ऑफिस यह कह कर लाई थी कि उनके साथ पैसों के लेन-देन का हिसाब करना है और महिला ने कहा कि पैसे का हिसाब-किताब गुरुग्राम ऑफिस में बैठकर क्लियर कर देंगे.
सिर पर गोली मारकर की हत्या
वही शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया है कि रोशन लाल को योजना के तहत शराब पिलाई गई, जिसके बाद गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई. वहीं गुरुग्राम पुलिस का कहना है कि मामले की जांच के लिए विभिन्न टीमों का गठन कर दिया गया है. महिला से भी बातचीत के लिए टीम लगा दी गई है. पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.