दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नूंह के 45 आंगनवाड़ी केंद्र अब प्ले स्कूल में किए जाएंगे अपग्रेड - आंगनवाड़ी सेंटर अपग्रेड प्लेवे

जिन आंगनवाड़ी केंद्रों को प्ले स्कूल में अपग्रेड किया जाएगा वहां के वर्करों को प्रशिक्षण देने की योजना बनाई है. जिनमें उन्हें खेल के माध्यम से पढ़ाई कैसे कराई जाए इसके लिए गुर सिखाए जाएंगे.

Playway schools will be upgraded
प्लेवे स्कूल होंगे अपग्रेड

By

Published : Feb 4, 2021, 9:22 AM IST

नई दिल्ली/नूंह: उपायुक्त धीरेंद्र खडगटा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने आंगनवाड़ी केंद्रों को प्ले स्कूल की तर्ज पर विकसित करने की महत्वपूर्ण पहल की है. योजना के तहत अब आंगनवाड़ी केंद्रों को अपग्रेड आंगनवाड़ी केंद्रों में प्ले स्कूल की तर्ज पर खेल में पढ़ाई की आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि बच्चे खेल- खेल में पढ़ाई भी कर सके. इसके लिए आंगनवाड़ी वर्करों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. जिनमें उन्हें खेल के माध्यम से पढ़ाई कैसे कराई जाए इसके लिए गुर सिखाए जाएंगे.

उपायुक्त ने बताया कि जिले के अपग्रेड किए जाने वाले आंगनवाड़ी केंद्रों में प्ले स्कूल की तर्ज पर सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी. जिनमें खेल व शिक्षा गतिविधियों से जुड़ी सुविधाएं शामिल होंगी. उन्होंने बताया कि इन केंद्रों में वॉल पेंटिंग, खेल, खिलौने के साथ-साथ अन्य गतिविधियां आयोजित करवाई जाएंगी. जिनमें बच्चे खेल -खेल में पढ़ाई भी करेंगे और स्वास्थ्य दृष्टि से भी लाभ उठाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details