दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गुरुग्राम: ATM से 42 लाख 39 हजार की चोरी, 2 लोगों पर मामला दर्ज - सुशांत लोक एटीएम चोरी गुरुग्राम

साइबर सिटी के सुशांत लोक में एक एटीएम से इतनी बड़ी रकम चोरी होने से हड़कंप मच गया है. हालांकि पुलिस को दो अज्ञात युवकों पर शक है.

42 lac 39 thousand rupees stolen from indusland ATM of gurugram
गुरुग्राम ATM चोरी

By

Published : Jun 3, 2020, 1:08 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम:जिले के सुशांत लोक सुपर मार्केट स्थित इंडस्लैंड बैंक के एटीएम मशीन से छेड़छाड़ कर 42 लाख 39 हजार रुपये चोरी करने का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने दो अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज किया है.

सीसीटीवी में कैद दो अज्ञात युवक

बता दें कि कंपनी ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो सामने आया कि 23 मई दोपहर को दो युवक मास्क पहनकर घुसे और एक ने आते ही एटीएम के सीसीटीवी कैमरे की दिशा बदल दी. वहीं कंपनी अधिकारियों की शिकायत पर गुरुग्राम सेक्टर 29 थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

कैसे हुआ चोरी का हुआ खुलासा?

दरअसल बैंक प्रबंधक गिरीश कुमार ने पुलिस को बताया कि लॉक डाउन के दौरान 20 मई को कंपनी की ओर से एटीएम में 28 लाख रुपए डाले गए थे. जिसके बाद कुछ दिन पहले सूचना मिली कि एटीएम मशीन काम नहीं कर रही है. कंपनी प्रबंधन की ओर से मशीन की जांच की गई तो उसमें छेड़छाड़ का अंदेशा हुआ और मशीन के अंदर रखी नकदी का ऑडिट किया गया तो एटीएम से 42 लाख 39 हजार रुपये गायब मिले.

एटीएम सर्विस प्रोवाइडर कंपनी प्रबंधन की शिकायत पर पुलिस ने 2 अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. सेक्टर- 29 थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है.

हालांकि पुलिस को चोरी के संबंध में अभी तक कोई दूसरा सीसीटीवी फुटेज नहीं मिला है. जिसके आधार पर चोरी की पुष्टि हो सके. बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details