नई दिल्ली/गुरुग्राम: देश के बड़े अस्पताल में शामिल मेदांता अस्पताल के पैरामेडिकल स्टाफ में कार्यरत 4 कर्मचारियों के सैम्पल पॉजिटिव पाए गए हैं. देश के बड़े अस्पतालों में से एक गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल पर अब सवाल उठने लगे हैं. क्योंकि मेदांता अस्पताल में काम करने वाले 4 पैरामेडिकल स्टाफ में कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
गुरुग्राम मेदांता के 4 पैरामेडिकल कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव - गुरुग्राम कोरोना
गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में चार पैरामेडिकल कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग ने इनके संपर्क में आने वाले लोगों को क्वारंटाइन की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
स्वास्थ्य विभाग इन कर्मचारियों के संक्रमित होने और इनके संपर्क में आने वाले लोगों के बारे जानकारी जुटा रहा है. इनके संपर्क में आने वाले लोगों को भी क्वारंटाइन किया जाएगा. बता दें कि अलग-अलग राज्यों से कोरोना संक्रमित मरीज गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में अपना इलाज कराने आ रहे हैं. लेकिन अब तक यहां 7 पैरामेडिकल स्टाफ में अब तक कोरोना की पुष्टि हो चुकी है.
गौरतलब है कि गुरुग्राम में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 51 पहुंच गई है. जिसमें से अब तक 35 मरीज ठीक हो चुके हैं. एक्टिव केसों की संख्या 16 है. जिनका इलाज हो रहा है.