दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

'क्राइम सिटी' में महिला की लाठी-डंडो से पीट-पीटकर हत्या, 4 आरोपी गिरफ्तार - गुरुग्राम महिला हत्या के चार आरोपी गिरफ्तार

शिवाजी नगर पुलिस थाना इलाके के अमर कॉलोनी में एक परिवार पर लाठी-डंडों से लैस बदमाश पहुंचे और उनको बुरी तरह से पीटने लगे. बदमाशों ने 35 वर्षीय रुक्मणी और उसके परिवार पर हमला कर दिया. हादसे में रुक्मणी की मौत हो गई. वहीं पुलिस ने मामले में 4 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है.

4 accused arrested in woman beaten
महिला की लाठी-डंडो से पीट-पीटकर हत्या

By

Published : Jan 11, 2020, 11:23 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्रामःसाइबर सिटी गुरुग्राम में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां 35 वर्षीय महिला की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला. गुरुग्राम से एक ही रात में हत्या का ये दूसरा मामला सामने आया है. हालांकि पुलिस ने हत्या के इस मामले में 4 बदमाशों को गिरफ्तार जरूर कर लिया है.

महिला की लाठी-डंडो से पीट-पीटकर हत्या

लाठी डंडो से परिवार पर किया हमला
मामला शुक्रवार देर शाम का है. जहां शिवाजी नगर पुलिस थाना इलाके के अमर कॉलोनी में एक परिवार पर लाठी-डंडों से लैस बदमाश पहुंचे और उनको बुरी तरह से पीटने लगे. बदमाशों ने 35 वर्षीय रुक्मणी और उसके परिवार पर हमला कर दिया. अचानक हुए हमले में जब तक रुकमणी कुछ समझ पाती तब तक रुक्मणी गंभीर रूप से घायल हो जमीन पर गिर पड़ी. हादसे में घायल रुक्मणी को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

परिवार के नजदीकी पर टिकी शक की सुई
पुलिस की मानें तो इस मामले में रुक्मणी की इलाज के दौरान दर्दनाक मौत हो गई. एसीपी क्राइम ने बताया कि पुलिस ने वारदात में शामिल चार युवकों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया है. हालांकि पुलिस अभी तक इस मामले में ये साफ नहीं कर पाई है कि किस बात को लेकर बदमाशों ने परिवार पर हमला किया. पुलिस के मुताबिक ये पुरानी रंजीश का ही मामला था, लेकिन शक की सुई परिवार के किसी नजदीकी पर टिकी है.

राजस्थान की रहने वाली थी मृतका
मृतका के परिजनों की मानें तो घर में मौजूद महिलाओं से लेकर बच्चों तक से बेरहमी से मारपीट को अंजाम दे दबंग बदमाश मौके से फरार हो गए. पुलिस की मानें तो राजस्थान की रहने वाली रुक्मणी अपने परिवार के साथ यहां बीते 3 से 4 साल से रह रही थी. एसीपी क्राइम की मानें तो पुलिस बाकी बचे आरोपियों की तलाश भी सरगर्मी से कर रही है और जल्द वारदात में शामिल तमाम बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details