नई दिल्ली/गुरुग्राम: देश और प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार जारी है. वहीं अब सोहना की भोंडसी जेल में बंद अपराधियों को भी कोरोना महामारी ने अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है. जिला मॉडर्न जेल भोंडसी में बंद कैदियों की जब कोविड टेस्टिंग की गई तो दो दिन के अंदर 33 कैदी कोरोना संक्रमित मिले.
अन्य बंदियों की भी टेस्टिंग शुरू
स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमित कैदियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कर आइसोलेट कर दिया है. वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना पॉजिटिव पाए जाने वाले कैदियों की बैरक में रहने वाले अन्य बंदियों की भी टेस्टिंग शुरू कर दी है.
कैदियों में ये संक्रमण कैसे फैल रहा है इसको लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं क्योंकि किसी भी अपराधी या आरोपी को कोविड-19 की जांच के बाद ही जेल में भेजा जा रहा है. ऐसे में कैसे और किन हालात में संक्रमण जेल तक पहुंचा जेल प्रबंधन भी इसको लेकर खासी परेशानी में जरूर नजर आ रहा है.