दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

भोंडसी जेल में 33 कैदी हुए कोरोना पॉजिटिव, जेल प्रशासन में मचा हड़कंप - सोहना भोंडसी जेल कैदी कोरोना संक्रमित

कोरोना संक्रमण ने सोहना की भोंडसी जेल को भी अपनी जद में ले लिया है. भोंडसी जेल में 33 कैदी कोरोना संक्रमित मिले हैं. जिसके बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है.

33 prisoners found corona positive in sohna bhondsi jail
33 कैदी हुए कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Sep 3, 2020, 10:30 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम: देश और प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार जारी है. वहीं अब सोहना की भोंडसी जेल में बंद अपराधियों को भी कोरोना महामारी ने अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है. जिला मॉडर्न जेल भोंडसी में बंद कैदियों की जब कोविड टेस्टिंग की गई तो दो दिन के अंदर 33 कैदी कोरोना संक्रमित मिले.

33 कैदी हुए कोरोना पॉजिटिव

अन्य बंदियों की भी टेस्टिंग शुरू

स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमित कैदियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कर आइसोलेट कर दिया है. वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना पॉजिटिव पाए जाने वाले कैदियों की बैरक में रहने वाले अन्य बंदियों की भी टेस्टिंग शुरू कर दी है.

कैदियों में ये संक्रमण कैसे फैल रहा है इसको लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं क्योंकि किसी भी अपराधी या आरोपी को कोविड-19 की जांच के बाद ही जेल में भेजा जा रहा है. ऐसे में कैसे और किन हालात में संक्रमण जेल तक पहुंचा जेल प्रबंधन भी इसको लेकर खासी परेशानी में जरूर नजर आ रहा है.

300 कैदियों का हुआ टेस्ट

वहीं इस मामले में सरकारी अस्पताल के पीआरओ डॉक्टर जेपी यादव की मानें तो अभी जेल के अंदर बंद 300 कैदियों के कोविड टेस्ट के लिए सैम्पल लिए गए थे जिनमें से जांच के दौरान 33 कैदियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है.

गुरुग्राम में कोरोना की स्थिति

बता दें कि, गुरुग्राम जिले में हर रोज बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. गुरुग्राम में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 12,311 है जो कि प्रदेश में दूसरे नंबर पर हैं. वहीं अभी तक 11,034 मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं जिले में कोरोना से अब तक 133 लोगों की मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details