दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

CRPF की RAF विंग का 28वां वार्षिकोत्सव, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय रहे मौजूद - सीआरपीएफ कैंप कादिपुर गुरुग्राम

गुरुग्राम के सीआरपीएफ कैंप में आरएएफ के वार्षिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में आरएएफ की महिला विंग ने दमखम दिखाया, जिसकी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने सराहना की.

28th anniversary program of raf wing gurugram crpf camp kadipur
गुरुग्राम

By

Published : Oct 7, 2020, 11:00 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम के सीआरपीएफ कैंप कादिपुर में आरएएफ की 28वें वार्षिक महोत्सव पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय राज्य मंत्री नित्यानंद राय पहुंचे और सीआरपीएफ के जवानों का उत्साह बढ़ाया.

CRPF की RAF विंग का 28वां वार्षिकोत्सव

सीआरपीएफ की सबसे एक्टिव और आंतरिक सुरक्षा में मुख्यरूप से अपना दायित्व निभाने वाली आरएएफ के वार्षिक महोत्व के कार्यक्रम में जवानों ने अपने जज्बे और साहस का परिचय दिया. इस मौके पर पहुंचे केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय की तरफ से भी जवानों की सलामी के दौरान उनका उत्साह बढ़ाया. इस दौरान मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि इस तरह के जवानों को तैयार किया गया है, जो देश की आंतरिक सुरक्षा में अपना अहम योगदान रखते हैं.

दरअसल सीमा सुरक्षा के बीच देश की आंतरिक सुरक्षा पर सरकार लगातार गंभीरता दिखाती रही है. उसी कड़ी में 1992 में सीआरपीएफ को ये कहा गया था कि एक बटालियन ऐसी तैयार कि जाए. जो आंतरिक सुरक्षा के साथ-साथ शांति बनाएं रखने में अहम भूमिका निभा सके.

इस विंग के काम को देखते हुए लगातार इस विंग की बटालियन की संख्या बढ़ाई गई. आंतरिक सुरक्षा के बीच आरएएफ का बेहतरीन कार्य देखते हुए है. इसे और मजबूत करने के साथ-साथ जवानों को ट्रेनिंग के मापदंडों को भी बढ़ाया गया. जिससे हाईटेक तरीके से ये जवान सुरक्षा में अपना योगदान दे सके.

इस मौके पर सीआरपीएफ की महिला जवानों ने भी अपने सहास का परिचय दिया. 240 सदस्यीय टीम ने पराक्रम और साहसी सलामी के बीच ये एहसास कराया कि महिलाओं ने अब सीआरपीएफ में देश की सुरक्षा के लिए किस कदर तक मेहनत कर बटालियन को नारी शक्ति के रूप में तैयार किया है. जो दुश्मन के हर ना-पाक इरादों को पलभर में नेस्तनाबूद कर देगी. वहीं इस मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री नित्यानंद ने भी सीआरपीएफ की भूमिका को अहम बताया और कहा कि आंतरिक सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ के योगदान को महत्वपूर्ण बताया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details