नई दिल्ली/नूंह: हरियाणा के जिस जिले में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस के केस सामने आए थे, उस जिले में सोमवार को चारों तरफ से राहत भरी खबर आई. दोपहर बाद करीब 4-5 बजे नल्हड़ मेडिकल कालेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती नूंह जिले के 15 तथा पलवल, फरीदाबाद , गुरुग्राम जिले के 11 मरीज सहित कुल 26 मरीजों को सोमवार को डिस्चार्ज किया गया.
इसके अलावा पहले भी इस आइसोलेशन वार्ड से 28 मरीज ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं. यानि कुल मिलाकर अब तक 54 मरीज ठीक हो चुके हैं और इस अस्पताल में कोरोना के अब तक 107 पॉजिटिव मरीज भर्ती हुए हैं. कुल मिलाकर 50 फ़ीसदी से अधिक मरीज स्वस्थ होकर लौट चुके हैं. जानकारी के मुताबिक सोमवार को नूंह जिले के 15 जिनमें 7 विदेशी तबलीगी जमाती शामिल है, इसके अलावा गुरुग्राम के 3, पलवल के 6, फरीदाबाद के 2 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए.
डिस्चार्ज के दौरान जिले के तमाम आला अधिकारी डीसी पंकज, एसपी नरेंद्र सिंह, सीएमओ डॉ वीरेंद्र सिंह, मेडिकल कॉलेज निदेशक डॉक्टर यामिनी सहित कई अधिकारिगण उपस्थित रहे. सभी ने डिस्चार्ज के समय न केवल ठीक होकर लौटे मरीजों की हौसला अफजाई में तालियां बजाई बल्कि उनके लिए भी तालियां बजाई गई, जिन्होंने मरीजों को ठीक करने के लिए दिन रात एक कर दिया.