दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नूंह: 25 हजार के इनामी बदमाश ने किया सरेंडर - इनामी बदमाश सरेंडर नूंह एसपी ऑफिस

पिछले 20 साल से फरार इनामी बदमाश इस्तहाक ने गुरुवार को नूंह एसपी कार्यालय में पहुंचकर पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. इस्तहाक को पुलिस कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी.

25 thousand reward criminal surrender in nuh sp office
25 हजार का इनामी बदमाश ने किया सरेंडर

By

Published : Jul 9, 2020, 7:51 PM IST

Updated : Jul 9, 2020, 9:06 PM IST

नई दिल्ली/नूंह:दो दशक से पुलिस जिस शातिर अपराधी को दबोचने के लिए खाक छान रही थी. वहीं बदमाश गुरुवार को खुद एसपी कार्यालय में पहुंचकर पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. वहीं सरेंडर करने वाले अपराधी की पहचान इस्तहाक के रूप में हुई है. इस्तहाक पर गुरुग्राम पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखी है. जिस पर लूट, वाहन लूट, हत्या, हत्या का प्रयास और एटीएम लूट जैसी कई संगीन मुकदमें दर्ज हैं.

पीआरओ कृष्ण कुमार ने बताया कि करीब 20 साल से फरार चल रहे 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश ने कार्यालय पुलिस अधीक्षक नूंह के सामने आत्मसमर्पण किया है. बदमाश का नाम इस्तहाक है.

पुलिस पीआरओ ने बताया कि पुलिस अधीक्षक नूंह के मार्गदर्शन में नूंह पुलिस द्वारा विभिन्न अपराधों में संलिप्त करीब 40 इनामी बदमाशों व अन्य बदमाशों को बीते कुछ महीनों में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया है. जिससे अपराधियों में भय का माहौल है. इसी भय से गुरुवार को करीब 20 साल से फरार अपराधी इस्तहाक ने आत्मसमर्पण किया है.

एसपी नूंह बताया कि अपराधियों की सूची तैयार करके संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि बाकी अपराधियों को भी तुरंत गिरफ्तार करें. उन्होंने बताया कि अपराधी इस्तहाक का पहले कोरोना टेस्ट कराया जाएगा. जिसके बाद उसे अदालत में पेश करके रिमांड पर लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस्तहाक से पूछताछ करने पर अन्य वारदातों का भी खुलासा हो सकेगा. एसपी ने अपराधियों को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि या तो अपराध की दुनिया छोड़कर सरेंडर कर दें वरना पुलिस उन्हें कहीं से भी ढूंढ निकालेगी.

Last Updated : Jul 9, 2020, 9:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details