दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

कोरोना को देखते हुए पलवल में बनाए गए 22 आईसोलेशन वार्ड

पलवल में कोविड 19 वैश्विक महामारी को ध्यान में रखते हुए पलवल जिले में 22 आईसोलेशन वार्ड बनाए गए है. जिले के सभी आईसोलेशन वार्ड में 24 घंटें डॉक्टरों की डयूटी लगाई गई है.

22-isolation-wards-created-in-palwal-district-overlooking-corona
कोरोना को देखते हुए पलवल में बनाए गए 22 आईसोलेशन वार्ड

By

Published : Apr 27, 2021, 9:39 PM IST

नई दिल्ली/पलवल: कोविड 19 वैश्विक महामारी को ध्यान में रखते हुए पलवल जिले में 22 आईसोलेशन वार्ड बनाए गए है. जिले के सभी आईसोलेशन वार्ड में 24 घंटें डॉक्टरों की डयूटी लगाई गई है. ऑक्सीजन की सप्लाई पर्याप्त मात्रा में की गई है. इसके अलावा मरीजों के लिए दवाईयों की व्यवस्था की गई है. जिला स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि यदि किसी मरीज को प्राईवेट अस्पताल में बैड उपलब्ध ना हो तो उसे घबराने की जरूरत नहीं बल्कि नागरिक अस्पताल पलवल में समपर्क करें.

कोरोना को देखते हुए पलवल में बनाए गए 22 आईसोलेशन वार्ड

ये भी पढ़ें:दिल्ली सरकार को नहीं थी जजों के लिए अशोका होटल को क्वारन्टीन सेंटर बनाने की जानकारी- सूत्र

जिला टीकाकरण अधिकारी डा.योगेश मलिक ने बताया कि पलवल जिले में करीब सवा लाख लोगों को वैक्सीन लगाने का कार्य पूरा किया जा चुका है. जिले के सभी शहरी एवं ग्रामीण टीकाकरण केद्रों पर वैक्सीनेशन का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है. भारत सरकार के दिशानिर्देशानुसार अगले चरण में 18 साल से ऊपर के लगभग साढे चार लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी. स्वास्थ्य विभाग पूरे उत्साह के साथ टीकाकरण अभियान के कार्य को पूरा कर रहा है.

ये भी पढ़ें:अशोक होटल में HC के जजों के इलाज का सर्कुलर जारी करने पर दिल्ली सरकार को नोटिस

उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वैक्सीनेशन के साथ दो गज की दूरी का पालन करें. हाथों को सैनेटाइजर से साफ करें और मुहं पर मॉस्क अवश्य लगाऐं. वहीं वैक्सीन की प्रथम खुराक लेने के बाद लाभार्थी पंकज कुमार शर्मा ने बताया कि यह वैक्सीन पूरी तरह से कारगर साबित हो रही है. इसलिए सभी को वैक्सीन अवश्य लगवानी चाहिए. वैक्सीन लगवाने के बाद आत्मविश्वास में वृद्घि होती है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वैक्सीनेशन अभियान को सफल बनाए और वैक्सीन लगवाने के बाद एतिहात अवश्य बरतें.

ये भी पढ़ें: केजरीवाल को HC की फटकार, पूछा- नहीं संभल रहा तो कर दूं केंद्र के हवाले ?

ABOUT THE AUTHOR

...view details