नई दिल्ली/गुरुग्राम:दिल्ली से सटे गुरुग्राम में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. गुरुग्राम में गुरुवार को 215 नए मामले सामने आए हैं. एक साथ इतने मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. जिले में अब तक कुल 1410 नए कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं. वहीं गुरुवार को चार मरीज ठीक भी हुए हैं.
एक ही दिन में गुरुग्राम में कोरोना के 215 नए मरीज मिले - गुरुग्राम समाचार
गुरुग्राम में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की सख्या बढ़ रही है. गुरुवार में 200 से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है. वहीं गुरुवार को ही जिले में चार मरीज ठीक भी हुए हैं.
अगर बात हरियाणा की करें तो प्रदेश में अबतक करीब 3 हजार कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जिनमें सबसे ज्यादा 1410 मरीज अकेले गुरुग्राम से हैं. इनमें पिछले 7 दिनों में 1 हजार से ज्यादा मामले आए हैं. और जिले में अभी तके 292 मरीज ठीक भी हुए हैं. इस समय जिले में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 1114 है. वहीं चार मरीज अबतक कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं.
कोरोना के बढ़ते केसों पर स्वास्थ्य विभाग अकुंश लगाने में विफल दिख रहा है. आए दिन नए-नए मरीज सामने आ रहे हैं. वहीं ठीक होने वाली मरीजों की संख्या काफी कम दिख रही है. जब से सरकार ने लॉकडाउन में छूट दी है, उसके बाद से कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या ज्यादा बढ़ी है.