नई दिल्ली/पलवल: जिले के पहलादपुर गांव के रहने वाले एक 19 वर्षीय युवक द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. युवक ने ट्रेन के सामने कूद कर अपनी जान दे दी. बताया जा रहा है कि युवक 12वीं कक्षा पास करने के बाद सेना भर्ती की तैयारियों में जुटा था और मां की डाट से परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली.
इस मामले की जानकारी देते हुए जीआरपी चौकी इंचार्ज भीम सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि रेलवे लाइन पर एक युवक का शव पड़ा हुआ है. जिसके बाद मौके पर जाकर देखा तो प्रथम दृष्टि में पाया कि युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर सुसाइड किया है.
ये भी पढ़ें:गेम खेलने से मना करने पर नाबालिग ने उठाया ऐसा खौफनाक कदम, व्हाट्सएप स्टेटस से हुआ खुलासा