नई दिल्ली/गुरुग्राम: भारत में कोरोना वायरस तेजी से बढ़ रहा है. गुरुग्राम में जहां इटली से आए दो युवकों में कोरोना की पुष्टि हुई, तो वहीं तीन और संदिग्ध मामले गुरुग्राम से सामने आए हैं. जिसमें से एक शख्स नेपाल से आया था तो दो शख्स इटली से लौटे हैं. इन तीनों के सैंपल स्वास्थ्य विभाग ने जांच के लिए भेज दिए हैं.
186 लोगों पर गुरुग्राम स्वास्थ्य विभाग की नजर
गुरुग्राम के पेटीएम में कार्यरत शख्स में कोरोना पॉजिटिव के बाद पेटीएम दफ्तर को बंद करने के बाद 71 लोगों को स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में रखा गया है. वहीं उद्योग विहार में काम करने वाले दूसरे शख्स में कोरोना पॉजिटिव के बाद 186 लोगों पर भी स्वास्थ्य विभाग नजर बनाए हुए हैं और इन सभी को 14 दिन तक घर पर आइसोलेट करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने आदेश दे दिए हैं.