दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गुरुग्राम एनएसजी हेडक्वॉटर में 18 कमांडों मिले कोरोना पॉजिटिव - गुरुग्राम कोरोना पॉजिटिव

रुआती तौर पर एनएसजी के 44 जवानों के कोविड टेस्ट सेम्पल लिए गए थे. जिनमें से 18 जवान कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग ने सभी 18 जवानों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कर लिया है.

18 commandos found Corona positive in Gurugram NSG headquarters
एनएसजी हेडक्वॉटर

By

Published : Sep 3, 2020, 9:58 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम:साइबर सिटी गुरुग्राम में कोरोना ने अपना विकराल रूप दिखाना शुरू कर दिया है. इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (एनएसजी) हेडक्वॉटर को भी कोरोना ने की चपेट में आ चुका है.

एनएसजी हेडक्वॉटर में 18 कमांडो मिले कोरोना पॉजिटिव

हाल ही में जब एनएसजी हेडक्वॉटर में कोविड टेस्टिंग की गई तो उसमें 18 जवान पॉजिटिव मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग ने सभी 18 जवानों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कर लिया है. वहीं इनके सम्पर्क में आने वाले लोगों की भी टेस्टिंग की जा रही है.

इस बारे में सरकारी अस्पताल के पीआरओ डॉक्टर जेपी यादव का कहना है कि शुरुआती तौर पर एनएसजी के 44 जवानों के कोविड टेस्ट सेम्पल लिए गए थे. इसी जांच में 18 जवानों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि की जा सकी है.

हरियाणा में कोरोना की स्थिति

बुधवार तक प्रदेश में 1040 मरीज ठीक हुए हैं. इन मरीजों के ठीक होने से प्रदेश में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 54,875 हो गई है. बुधवार को ठीक होने वाले मरीजों में 122 फरीदाबाद, 109 पानीपत, 106 अंबाला, 87 गुरुग्राम, 80 हिसार, 78 सोनीपत और 67 पंचकूला से हैं. बुधवार को प्रदेश का रिकवरी रेट 80.44 प्रतिशत रहा.

हरियाणा में अब तक 721 मरीजों की मौत

कोरोना से प्रदेश में अब तक 721 मरीजों की मौत हो चुकी है. जिनमें से बुधवार को 15 मरीजों की मौत हुई. बुधवार को मरने वालों में 2-2 मरीज पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर, फतेहाबाद से हैं और 1-1 मरीज फरीदाबाद, अंबाला, रोहतक, हिसार, सिरसा से हैं. अब तक मरने वाले मरीजों में 502 पुरुष और 219 महिलाएं शामिल हैं. वहीं करीब 255 मरीजों की हालत नाजुक बनी हुई है. जिनमें से 219 ऑक्सीजन सपोर्ट और 36 वेंटिलेटर पर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details