नई दिल्ली/गुरुग्राम: जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. जिले में शुक्रवार को कोरोना के 153 नए मामले सामने आए हैं. जिससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. जिले में अब कुल कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 1563 हो चुकी है. वहीं आज 40 मरीजों को डिस्चार्ज भी किया गया है.
गुरुग्राम में शुक्रवार को फूटा कोरोना बम, 153 नए केस आए सामने - गुरुग्राम कोरोना अपडेट
शुक्रवार को गुरुग्राम में कोरोना के 153 मामले सामने आए हैं. वहीं 40 मरीजों को डिस्चार्ज भी किया गया है. जिले में अब कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1563 हो चुकी है.
बता दें कि, पूरे हरियाणा में सबसे अधिक कोरोना संक्रमण के मामले गुरुग्राम में हैं. गुरुग्राम में 1500 से ज्यादा कोरोना के मरीज हैं. जिले में बीते सात दिनों में 1 हजार से ज्यादा कोरोना मामले सामने आए हैं. इसी के साथ जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 1227 हो चुकी है. वहीं कुल 332 मरीज डिस्चार्ज होकर घर को लौट गए हैं. कोरोना से जिले में अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है.
गुरुग्राम में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामले को देखते हुए प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग लोगों से गैर जरूरी बाहर निकले से बचने की अपील कर रहा है. वहीं लोगों को बाहर निकलने पर मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की सलाह दी जा रही है.