नई दिल्ली/गुरुग्राम: कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच गुरुग्राम में एक अच्छी और राहत भरी खबर आई है. गुरुग्राम के मेदांता द मेडिसिटी अस्पताल में विदेशों से आए कोरोना वायरस के पुष्ट 14 मरीज जो उपचाराधीन थे. उनमें से 13 मरीज ठीक हो चुके हैं. उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. गुरुग्राम के सिविल सर्जन डॉक्टर जेएस पुनिया के अनुसार ये केवल स्वास्थ्य विभाग गुरुग्राम तथा निजी अस्पतालों के एकजुट प्रयासों के चलते संभव हो पाया है.
दरअसल, बीती 4 तारीख को इटली से आए नागरिकों को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में केंद्र सरकार के आदेश पर भर्ती कराया गया था. जिसके बाद लगातार डॉक्टर की विशेष टीम की निगरानी में उनका इलाज चल रहा था. वहीं मेदांता में एक फ्लोर विशेष इन मरीजों के लिए रखा गया था. जहां किसी और मरीज या व्यक्ति को जाने की इजाजत नहीं थी. ऐसे में गुरुग्राम के लिए एक राहत की खबर ये सामने आई है कि 14 में से 13 मरीज का टेस्ट 2 बार नेगेटिव आने पर उनको डिस्चार्ज कर दिया गया है, लेकिन एक मरीज का इलाज अभी भी चल रहा है. क्योंकि ये सभी लोग कोरोना से पीड़ित थे.