नई दिल्ली/गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम में कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. सोमवार को एक ही दिन में 129 कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ी हुई है. 129 मरीज मिलने से कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 903 हो गया है. वहीं सोमवार को एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत भी हो गई.
गुरुग्राम में सोमवार को मिले 129 कोरोना संक्रमित मरीज, एक की मौत - गुरुग्राम में कोरोना संक्रमित मरीज
गुरुग्राम में कोरोना विस्फोट हो गया है. सोमवार को गुरुग्राम में एक ही दिन में नए 129 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. एक साथ इतने मरीजों ने स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की चिंताएं बढ़ा दी हैं.
गुरुग्राम में अब तक 284 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. वहीं इस समय गुरुग्राम में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 615 है. गुरुग्राम में 4 लोग कोरोना संक्रमण से अपनी जान गंवा चुके हैं. गुरुग्राम में कोरोना संक्रमित मरीजों का ये आंकड़ा लॉकडाउन 4 में मिली छूट के बाद से ज्यादा बढ़ता जा रहा है. पिछले कुछ दिनों से हर रोज मरीजों का आंकड़ा 100 पार कर रहा है.
पूरे हरियाणा प्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज गुरुग्राम में है. कोरोना के बढ़ते मामलों ने जिला प्रसाशन की तमाम व्यवस्था की पोल खोल दी है. ऐसे में देखना होगा की मुख्यमंत्री मनोहर लाल खुद गुरुग्राम में स्थिति बेहतर करने के लिए क्या कदम उठाते हैं? या फिर यूं ही गुरुग्राम के लोग इन बढ़ते कोरोना संक्रमण से परेशान होते रहेंगे.