नई दिल्ली/रेवाड़ी: पेड़ लगाओ-पर्यावरण बचाओ की तर्ज पर हर साल नगर परिषद रेवाड़ी द्वारा सैकड़ों पौधे लगाकर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया जा रहा है. उसी कड़ी में इस साल भी बरसाती मौसम की शुरुआत होने के बाद से अब तक नगर परिषद द्वारा फल और छायादार पौधे शहर के विभिन्न पार्कों और चौराहों पर लगाए जा रहे हैं.
नगर परिषद अधिकारी विजय पाल ने बताया कि भारत में जनसंख्या के हिसाब से पेड़ पौधों की संख्या बहुत ही कम है. इसलिए लोगों को ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण कर प्रकृति को हरा-भरा और शुद्ध बनाने में सहयोग करना चाहिए. उन्होंने बताया कि बरसात का मौसम शुरू होने के बाद से नगर परिषद द्वारा हर साल पौधरोपण अभियान चलाया जाता है, जिसमें फल और छायादार पौधे शहर के सभी पार्कों और नगर परिषद की भूमि पर लगाए जाते हैं.