दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नूंह में मिले 11 नए कोरोना केस, एक साल की बच्ची की हुई मौत

नूंह में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 11 नए मरीज सामने आए हैं. वहीं एक साल की बच्ची की कोरोना की वजह से मौत हो गई.

11 new corona patients in nuh
नूंह में मिले 11 नए कोरोना केस

By

Published : Sep 18, 2020, 10:31 PM IST

नई दिल्ली/नूंह:जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. जहां एक तरफ कोरोना के नए मरीज सामने आ रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ कोरोना से मरने वाले मरीजों के आंकड़ों का ग्राफ भी चढ़ रहा है. गुरुवार शाम से शुक्रवार तक जिले में कोरोना के 11 नए मरीज सामने आए. वहीं 28 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया. इसके अलावा जिले में कोरोना से एक मरीज की मौत हो गई. जिसके बाद जिले में कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या 19 हो गई है.

जिला नोडल अधिकारी डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि शुक्रवार को जिले में कोरोना से एक बच्ची की मौत हो गई. ये बच्ची शिकरावा गांव की थी और इसकी उम्र करीब एक साल था. 15 सितंबर को बच्ची इलाज के लिए नल्हड़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती हुई, लेकिन बच्ची ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन ने कोरोना गाइडलाइंस के अनुसार बच्ची का दाह-संस्कार किया.

बता दें कि, नूंह जिले में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 1008 हो गई है. जिसमें 868 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. वहीं जिले में अब 121 एक्टिव केस हैं. अभी 451 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details