नई दिल्ली/नूंह: नगीना थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव में बाइक की चपेट में आने से एक बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मुकदमा दर्ज कर अल आफिया अस्पताल मांडीखेड़ा से पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया है. जानकारी के मुताबिक, मुजाहिद पुत्र अजरुद्दीन उम्र 10 साल गांव में दुकान से सामान खरीद कर घर वापस लौट रहा था. उसी दौरान सामने से आ रही बाइक ने उसे कुचल दिया.
नूंह: सड़क पार करते समय बाइक ने मारी टक्कर, 10 साल के बच्चे की मौत - nuh bike road accident
नगीना थाना क्षेत्र में एक बच्चे की बाइक की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई. बाइक चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है.
नूंह: सड़क पार कर रहा था 10 वर्षीय अजरुद्दीन, बाइक की चपेट में आने से हुई मौत
ये भी पढ़ें :मनी लांड्रिंग के मामले में शब्बीर शाह की पत्नी बिलकिस शाह को समन जारी
हादसे के बाद बच्चे को इलाज के लिए सामान्य अस्पताल मांडी खेड़ा लाया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही बच्चे ने दम तोड़ दिया. फिलहाल, इस मामले में पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर जांच शुरू कर दी है.