नई दिल्ली/गुरुग्रामः कोरोना के मामले में साइबर सिटी गुरुग्राम प्रदेश में हॉट स्पॉट बना हुआ है. बीते 72 घंटे में गुरुग्राम में कोरोना संक्रमण के 10 नए मामले सामने आए हैं. 10 नए मामलों में 2 मामले में गुरुवार को सामने आए हैं. जबकि 4 मामले बुधवार को और 4 मामले मंगलवार को सामने आए थे. नए मामले सामने आने से स्वास्थ्य विभाग के हाथ-पैर फूल गए हैं.
नए मरीजों में 3 मेदांता के कर्मचारी
दरअसल बुधवार को जो 4 मामले सामने आए थे. उनमें से एक युवक राजस्थान में बैंक में नौकरी करता है, बाकी तीन लोग गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में काम करते हैं. मेदांता हॉस्पिटल में काम करने वाले कर्मचारियों में कोरोना की पुष्टि होना कहीं ना कहीं चिंता का विषय है. क्योंकि गुरूग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में देश के अलग-अलग हिस्सों के लोग कोरोना का इलाज करा रहे हैं. ऐसे में जिला स्वास्थ्य विभाग ने इनके लोगों के संपर्क में आए सभी लोगों को क्वारंटाइन कर दिया है.