नई दिल्ली/नूंह: प्रदेश सरकार ने प्रदेश की बेटियों को रक्षाबंधन पर बड़ा तोहफा दिया है. सोमवार को रक्षाबंधन के दिन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश में 11 नए महिला कॉलेजों का शिलान्यास किया. मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए महिला कॉलेजों का शिलान्यास किया.
सीएम ने नूंह जिला उप मंडल फिरोजपुर झिरका में भी महिला महाविद्यालय का शिलान्यास किया है. मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से लोगों से कहा कि नई शिक्षा नीति पर कार्य किया जा रहा है. नई शिक्षा नीति के तहत छटी कक्षा के बाद कौशल कोर्स शुरू किए जाएंगे. ताकि कोई भी बच्चा यदि दसवीं के उपरांत किसी कारणवश पढ़ाई नहीं कर पाता है तो वो अपने परिवार का पालन पोषण और सहायता करने के योग्य बन सके.