दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: पूरी चुनावी प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने में जुटा निर्वाचन कार्यालय

चुनावी प्रक्रिया के संबंध में एडीएम सिटी शैलेंद्र कुमार ने बताया कि इस बार जिले के सभी बूथों पर वीवीपैट मशीन के माध्यम से ही चुनाव होंगे. जिसमें मतदाता अपने डाले गए वोट को देख सकते हैं. इतना ही नहीं पूरी मतदान प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए मतदाताओं को वोटिंग के संबंध में जानकारी भी दी जा रही है.

गाजियाबाद: पूरी चुनावी प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने में जुटा निर्वाचन कार्यालय

By

Published : Mar 18, 2019, 1:50 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद जिले में निर्वाचन प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है, जो मतगणना होने के दिन यानी 23 मई तक चलेगी. बताया जा रहा है कि इस बार के लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा कई कदम उठाए जा रहे हैं. मतदाताओं को वीवीपैट मशीन के प्रति जागरूक करने के लिए जगह-जगह पर इसका डेमो भी दिया जा रहा है.

गाजियाबाद: पूरी चुनावी प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने में जुटा निर्वाचन कार्यालय

चुनावी प्रक्रिया के संबंध में एडीएम सिटी शैलेंद्र कुमार ने बताया कि इस बार जिले के सभी बूथों पर वीवीपैट मशीन के माध्यम से ही चुनाव होंगे. जिसमें मतदाता अपने डाले गए वोट को देख सकते हैं. इतना ही नहीं पूरी मतदान प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए मतदाताओं को वोटिंग के संबंध में जानकारी भी दी जा रही है. इसके लिए प्रशिक्षित कर्मचारियों की मदद ली जा रही है.

गाजियाबाद: पूरी चुनावी प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने में जुटा निर्वाचन कार्यालय

वीवीपैट मशीन के संबंध में उन्होंने बताया कि इस बार के लोकसभा चुनाव के पहले पोलिंग पार्टी को मशीन सौंपने से पूर्व सभी मशीनों की जांच टेक्नीशियन द्वारा की जाएगी. इसके बाद भी अगर किसी मशीन में इसी प्रकार की गड़बड़ी पाई जाती है तो उस मशीन को तुरंत बदला जाएगा और खराब मशीन को मजिस्ट्रेट की निगरानी में सील करके स्ट्रांग रूम में रखा जाएगा.

गाजियाबाद: पूरी चुनावी प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने में जुटा निर्वाचन कार्यालय

ABOUT THE AUTHOR

...view details