नई दिल्ली/गाजियाबाद:जनपद गाजियाबाद में कोरोना के संक्रमण के फैलने के बाद गांवों में भी कोरोना संक्रमण के फैलने की आशंका के चलते ग्रामीण सर्तक हो गए हैं. इसीलिए मुरादनगर के बसंतपुर सैंतली गांव के युवाओं ने काफी समय से बंद पड़े हेल्थ पोस्ट की साफ सफाई करके उसको आइसोलेशन सेंटर में तब्दील कर दिया है. जहां कुमार विश्वास टीम के द्वारा कोरोना किट के अलावा ऑक्सीजन सिलेंडर की भी व्यवस्था की जा रही है.
स्थानीय निवासी राहुल त्यागी ने बताया कि उन्होंने डॉ कुमार विश्वास के मार्गदर्शन में अपने यहां कोविड केयर सेंटर बना लिया है. जो कि कोरोना के पेशेंट को रखने के लिए पूरी तरीके से सुरक्षित है. अब वह आशा करते हैं कि डॉ कुमार विश्वास और उनकी टीम जल्द से जल्द उनके यहां दवाइयां और ऑक्सीजन उपलब्ध करा दे. जिससे कि यह कोविड केयर सेंटर शुरू किया जा सके. इसके साथ ही उन्होंने डॉ कुमार विश्वास का धन्यवाद भी किया है.