दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

मामूली सी बात पर युवक को मारी गोली, रिवॉल्वर के साथ आरोपी गिरफ्तार - रोड रेज़

गाजियाबाद में रोड रेज पर मामूली कहासुनी में एक युवक दूसरे युवक को गोली मार दी.वहीं युवक गोली लगने से घायल हो गया.उसे पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

etv bharat
आरोपी

By

Published : Dec 28, 2019, 6:25 PM IST

Updated : Dec 28, 2019, 11:32 PM IST

नई दिल्ली/ गाजियाबाद: दिल्ली से सटे जिला गाजियाबाद में रोड रेज की मामूली कहासुनी में एक युवक को गोली मार दी. जिसकी हालत बेहद गंभीर है. वहीं इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को लाइसेंसी रिवाल्वर समेत गिरफ्तार कर लिया है.

रोड रेज़ की मामूली घटना में युवक को मारी गोली


बाइक हटाने की बात पर हुआ विवाद
गाजियाबाद के थाना सिहानी गेट इलाके में घूकना मोड़ पर आशीष त्यागी नाम का युवक बाइक खड़ी कर ठेले पर खाना खा रहा था. उसी दौरान कृष्णपाल अपनी हौंडा अमेज कार से वहां से गुजर रहा था. कृष्णपाल ने आशीष से बाइक हटाने को कहा तो उसने थोड़ा रुकने का इशारा किया.


युवक के सीने में मार दी गोली
दोनों के बीच कहासुनी हो गई जो गाली-गलौज तक जा पहुंची. दोनों एक दूसरे के साथ मारपीट पर उतारू हो गए और आस-पास लोगों की भीड़ एकत्रित हो गयी. इसी दौरान कृष्णपाल ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर निकाल कर आशीष को गोली मार दी. सीने के ऊपरी हिस्से में गोली लगते ही आशीष अचेत होकर गिर पड़ा.

आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

आनन- फानन में लोगों ने पुलिस को सूचना दी और आशीष को नजदीक के यशोदा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. वहीं घायल को आपरेशन कर डॉक्टरों ने गोली तो निकाल दी. लेकिन उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है. इस मामले में डीएसपी आतिश कुमार का कहना है कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली है. साथ ही आरोपी कृष्णपाल को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लाइसेंसी रिवॉल्वर बरामद कर ली गई.

Last Updated : Dec 28, 2019, 11:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details