दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: घर के बाहर लूडो खेल रहा था युवक, बदमाशों ने मार दी गोली - घर के बाहर लूडो खेल रहे युवक को गोली मारी

राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गाजियाबाद में युवक को बदमाशों ने गोली मार दी. पुलिस के अनुसार मामला आपसी रंजिश का हो सकता है. युवक अस्पताल में भर्ती है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

Youth shot by miscreants in Ghaziabad, condition critical
युवक को बदमाशों ने गोली मारी

By

Published : Aug 25, 2021, 7:12 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:घर के बाहर लूडो खेल रहे युवक को बदमाशों ने गोली मार दी. युवक के दोस्त गोली लगते ही इधर-उधर भागे और इस बीच बदमाश फरार हो गए. घायल युवक को अस्पताल में एडमिट कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

मामला थाना सिहानी गेट इलाके के नासिर पुर इलाके का है. जहां पर देवेंद्र नाम का युवक अपने तीन दोस्तों के साथ घर के बाहर लूडो खेल रहा था. उसी दौरान कुछ युवक आए और उनमें से एक ने देवेंद्र को गोली मार दी. गोली मारने से पहले युवकों ने देवेंद्र को कहा कि तू बहुत घूरता है, इसकी तुझे सजा मिल रही है. परिवार ने पुलिस को बयान दिया है, जिसमें बताया है कि एक युवक को वे पहचानते हैं. इससे यह समझ आ रहा है कि मामला आपसी रंजिश का हो सकता है.

गाजियाबाद में युवक को बदमाशों ने गोली मार दी

ये भी पढ़ें-पहले खरीदा चिली पोटेटो और मोमोज, फिर सर्विस बॉय को मार दी गोली

घायल देवेंद्र की हालत गंभीर बनी हुई है. उन्हें यशोदा अस्पताल में एडमिट कराया गया है. पुलिस को इंतजार है कि देवेंद्र का उपचार जल्द से जल्द हो पाए. जिससे आरोपियों की पहचान की जा सके.हालांकि पुलिस इलाके के आसपास के सीसीटीवी भी खंगाल रही है. जिसमें आरोपियों का सुराग लग सकेगा.

ये भी पढ़ें-गाजियाबादः महिला को संदिग्ध हालत में लगी गोली
इस मामले में पुलिस हर एक पहलू पर जांच पड़ताल में आगे जुटी हुई है. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है.


ये भी पढ़ें-गाजियाबाद में मां से बदतमीजी करने पर दोस्त की हत्या, पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details