दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद में युवकों ने पुलिस से की बदसलूकी, वीडियो वायरल - ghaziabad police

गाजियाबाद के पॉश इलाके में रोड पर शराब पीने से मना करने पर युवकों ने हंगामा कर दिया. वहीं पुलिसकर्मियों ने इस सारी घटना का वीडियो बना दिया जोकि अब वायरल हो गया है.

गाजियाबाद
गाजियाबाद

By

Published : Aug 28, 2020, 12:27 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:दिल्ली से सटे गाजियाबाद के पॉश इलाके में रोड पर शराब पीने से मना करने पर युवकों ने हंगामा कर दिया. बता दें कि मामला राजनगर की RDC मार्केट का है. साथ ही युवकों ने पुलिस के साथ बदसलूकी भी की है.

गाजियाबाद में युवकों ने पुलिस से की बदसलूकी




पुलिसकर्मियों ने बनाया वीडियो

पुलिसकर्मियों ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाया है. वीडियो में कुछ लड़के बीच-बचाव करते हुए पुलिसकर्मियों का विरोध कर रहे थे. वीडियो में युवक को बदसलूकी करते हुए साफ तौर पर देखा जा सकता है. वहीं जब युवक ने अपने उपर दबाव बनता देखा तो युवक ने कहा कि उसने शराब नहीं पी हुई है.



पुलिस चला रही शराबियों के खिलाफ अभियान

बता दें कि पुलिस लगातार जिले में शराबियों के खिलाफ अभियान चला रही है. एक तरफ अनलॉक के नियमों का पालन कराना है तो वहीं कानून व्यवस्था भी संभालनी है. वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो पुलिस से ही बहस करने लगते हैं. इन युवकों के साथ भी ऐसा ही मामला सामने आया. जब युवकों ने खुद पर पुलिस का दबाव बनते हुए देखा तो खुद को डिप्टी कमिश्नर की गाड़ी चलाने वाला कर्मचारी बताने लगे. हालांकि यह बात पूरी तरह से साबित नहीं हो पाई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details