दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद में हैरान कर देने वाला मामला, युवक ने एक फोटो के लिए कर दी दोस्त की हत्या - गाजियाबाद दोस्त की हत्या

गाजियाबाद के साहिबाबाद में मामूली बात को लेकर एक युवक ने दोस्त ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी. दोस्तों में मोबाइल से फोटो डिलीट करने को लेकर विवाद हो गया था. पुलिस ने आरोपी को चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया है.

friend killed friend in sahibabad ghaziabad
गाजियाबाद दोस्त बना कातिल

By

Published : Aug 5, 2021, 12:42 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबादः एनसीआर में अब इतनी मामूली बातों पर खून होने लगे हैं, जिसे सुनकर कोई भी हैरान रह सकता है. गाजियाबाद में दोस्त ने अपने दोस्त की चाकू गोदकर हत्या कर दी. मामले का कारण जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे. मामला गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना इलाके का है, जहां देर शाम पुलिस ने सूरज नाम के युवक को गिरफ्तार किया है. उस पर आरोप है कि उसने अपने दोस्त रंजन की मंगलवार को चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी.

बताया जा रहा है कि रंजन और सूरज काफी दिनों बाद मिले थे. रंजन के फोन में एक फोटो थी. सूरज चाहता था कि वह फोटो रंजन डिलीट कर दे, लेकिन रंजन ने ऐसा नहीं किया. जिसके चलते दोनों के बीच विवाद हो गया. जिसके बाद सूरज ने रंजन पर चाकू से हमला करके उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने वह चाकू भी बरामद कर लिया है जिससे हत्या की गई थी.

ये भी पढ़ेंः- सिविल डिफेंस में काम करने वाली लड़की की संदिग्ध मौत, बॉयफ्रेंड पर हत्या का आरोप

आमतौर पर हम और आप ऐसी खबरें पढ़ते हैं, जिसमें कहा जाता है कि अधिक मोबाइल इस्तेमाल करने का बच्चों पर बुरा असर पड़ रहा है, लेकिन मोबाइल फोन के इस्तेमाल को लेकर जब वयस्क लोगों के बीच से इस तरह की खबरें आती हैं तो वह और ज्यादा हैरान करती हैं. एक पढ़ा-लिखा युवक मामूली सी बात पर किस तरह से अपने दोस्त का कातिल बन गया, यह इसका जीता जागता उदाहरण है.

ये भी पढ़ेंः- तुगलकाबाद एक्सटेंशन में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत मिली महिला

ABOUT THE AUTHOR

...view details