दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक सवार को मारी टक्कर, युवक की हुई मौत - गाजियाबद पुलिस

गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने रविवार देर रात बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई.

youth died in road accident at scorpio collides with bike
तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक को मारी टक्कर

By

Published : May 25, 2020, 1:47 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:रविवार देर रात गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में एक स्कॉर्पियों ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी. उसके बाद तेज रफ्तार से जाकर एक पेड़ से टकरा गई. जानकारी के मुताबिक ड्राइवर नशे में धुत था.

गाजियाबाद में भीड़ ने की युवकों की पिटाई

वहीं बाइक सवार युवक को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां युवक ने दम तोड़ दिया. वहीं हादसे के बाद स्कॉर्पियो से उतरकर भाग रहे युवकों को कुछ लोगों ने पकड़ लिया और पीटना कर दिया.

पुलिस का लगाया था स्टीकर

गाड़ी की रफ्तार काफी ज्यादा थी. इसके अलावा गाड़ी पर दिल्ली पुलिस का स्टीकर भी लगाया हुआ था. जब आरोपी ने भागने की कोशिश की, तो भीड़ ने उसे थोड़ी दूर पर भागकर पकड़ा और पीटने की कोशिश की. इस बीच मौके पर पुलिस आ गई. पुलिस तीन युवकों को लेकर कोतवाली पहुंची जबकि चार भाग निकलने में सफल रहे. रविवार को मृतक के चाचा ने अज्ञात चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई.


खाली सड़कों पर तेज रफ्तार खौफनाक

बता दें कि रविवार को गाजियाबाद में दो और सड़क हादसे हुए. पहला हादसा राजनगर एक्सटेंशन का है जहां युवक की मौत हो गई. वहीं दूसरा हादसा इंदिरापुरम इलाके में हुआ, जहां ड्राइवर की पिटाई करने की लोगों ने कोशिश की. इस हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल है. जिसका इलाज अभी भी अस्पताल में चल रहा है. भीड़ का यह वीडियो वायरल हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details