दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: कार रोककर बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, युवक की मौत

गाजियाबाद में आपराधिक वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. घर लौट रहे युवक पर बदमाशों ने कार रोक कर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं. युवक के शरीर पर तीन गोलियां लगीं जिससे उसकी मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है. लेकिन अब तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं है.

Firing on youth in Ghaziabad
Firing on youth in Ghaziabad

By

Published : Jun 12, 2022, 1:10 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: आपराधिक वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. पॉश इलाके में बदमाशों ने एक युवक पर उस वक्त ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं जब वह घर लौट रहा था. बदमाशों ने पहले युवक की कार रुकवाई फिर उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग करके फरार हो गए. युवक के शरीर में तीन गोलियां लगी, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है. पुलिस अपराधियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, लेकिन अभी तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग पाया है.

दरअसल शनिवार देर रात गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके से शिवम नाम का युवक अपनी कार से घर लौट रहा था. शिवम अपने भाइयों के साथ मोबाइल फोन सर्विस की दुकान चलाता है. दुकान से लौटने के दौरान इंदिरापुरम के कानावनी इलाके के पास उस पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई गईं. तीन गोलियां शिवम को लगी, जिससे उसकी मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक एविडेंस कलेक्ट किए हैं और आसपास के सीसीटीवी खंगाल रही है. अभी तक वारदात के पीछे का कारण साफ नहीं हो पाया है. बदमाशों का सुराग मिलना तो दूर की बात है. हालांकि हत्या के तरीके को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि हत्या पुरानी रंजिश के चलते की गई है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details