नई दिल्ली/गाजियाबाद:दिल्ली से सटे गाजियाबाद मेंकेंद्र सरकार द्वारा गैस सिलेंडर की बढ़ी कीमतों के विरोध में युवा कांग्रेस कमेटी ने गाजियाबाद में जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन कर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा.
बढ़ती महंगाई के खिलाफ युवा कांग्रेस का प्रदर्शन बुधवार को जिला मुख्यालय पर युवा कांग्रेस कमेटी गाजियाबाद के तत्वाधान में घरेलू गैस के दामों में हुई बढ़ोतरी को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया.
इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और बढ़ी हुई गैस कीमतों को वापस लेने की मांग की.
'महंगाई से जनता परेशान'
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, गाजियाबाद के जिला अध्यक्ष विजेंद्र यादव ने कहा पूरे प्रदेश में युवा कांग्रेस कमेटी द्वारा गैस सिलेंडर के मूल्यों में केंद्र सरकार द्वारा की गई बढ़ोतरी को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. पहले ही देश आर्थिक हालात से जूझ रहा है. रोजगार नहीं हैं और केंद्र सरकार आम आदमी, किसान, मजदूर की महंगाई से कमर तोड़ने में लगी हुई है.
प्रदर्शनकारियों का कहना था कि देश में बढ़ती रोजगारी के खिलाफ केंद्र सरकार को ठोस कदम उठाने चाहिए थे, जिसमें बीजेपी सरकार पूरी तरह से फेल हो गई है. अभी दिल्ली विधानसभा चुनाव में बुरी तरह से भाजपा हारी है. उसका बोझ आम जनता पर गैस में बढ़ोतरी कर उल्टा पलटवार किया है.