नई दिल्ली/गाजियाबाद:जिला मुख्यालय के बाहर कांग्रेस पार्टी की युवा इकाई ने प्रधानमंत्री के जन्मदिन को राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया. इस दौरान युवाओं ने केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर युवाओं को रोजगार मुहैया ना करा पाने का आरोप लगाया. इतना ही नहीं जिला मुख्यालय के बाहर युवा कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने केक काटकर राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस भी मनाया.
युवा कांग्रेस इकाई के गाजियाबाद जिलाध्यक्ष विकास खारी ने बताया भाजपा सरकार ने युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने का वादा किया था, जिसमें सरकार पूरी तरह से असमर्थ साबित हुई. कांग्रेस महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष पूजा मेहता ने बताया कि पूरा देश जानता है कि देश में युवाओं के क्या हालात हैं.
इसे भी पढ़ें:पीएम मोदी के जन्म दिवस की पूर्व संध्या पर बीजेपी नेता ने लोगों को बांटा राशन