दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

ग़ाज़ियाबाद में चलती बस से उतर रहे युवक की पहिए के नीचे आने से मौत - युवक की पहिए के नीचे आने से मौत

ग़ाज़ियाबाद में चलती बस से उतरते समय पहिए के नीचे आने से एक युवक की मौत हो गई. हादसे से जुड़ा सीसीटीवी सामने आया है. हादसे के बाद लोगों ने युवक को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

youth-coming-down-from-a-moving-bus-in-ghaziabad-dies-after-coming-under-wheel
youth-coming-down-from-a-moving-bus-in-ghaziabad-dies-after-coming-under-wheel

By

Published : Mar 17, 2022, 2:55 PM IST

नई दिल्ली/ग़ाज़ियाबाद : ग़ाज़ियाबाद में चलती बस से उतरते समय पहिए के नीचे आने से एक युवक की मौत हो गई. हादसे से जुड़ा सीसीटीवी सामने आया है. हादसे के बाद लोगों ने युवक को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ये हादसा साहिबाबाद थाना क्षेत्र के मोहन नगर इलाके में हुआ है. गुरुवार सुबह हापुड़ का रहने वाला युवक बस से उतरने की कोशिश कर रहा था. बस के रफ्तार में होने की वजह से उसका पैर फिसल गया.

ग़ाज़ियाबाद में चलती बस से उतर रहे युवक की पहिए के नीचे आने से मौत

सड़क पर गिरते ही वह बस के नीचे आ गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक का नाम आकाश बताया जा रहा है. उसकी 1 साल पहले की शादी हुई थी.

ग़ाज़ियाबाद में चलती बस से उतर रहे युवक की पहिए के नीचे आने से मौत


जल्दबाजी में उठाया गया यह कदम आकाश के लिए मौत की वजह बन गया. ऐसा अक्सर लोग करते नजर आते हैं. ये हादसा लोगों के लिए एक नसीहत है. बस, ट्रेन या किसी अन्य वाहन से तभी उतरें जब वह सड़क किनारे रुक जाए.

ग़ाज़ियाबाद में चलती बस से उतर रहे युवक की पहिए के नीचे आने से मौत

इसे भी पढ़ें :प्राइवेट नौकरियों में आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला, हाईकोर्ट का फैसला निरस्त

चलती गाड़ियों से उतरना मौत का सबब बन सकता है. हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details