दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: सीकरी मंदिर की चोटी पर चढ़ा युवक, दमकल गाड़ियों ने सकुशल उतारा नीचे - युवक चढ़ा सीकरी मंदिर की चोटी

गाजियाबाद के मोदीनगर स्थित महामाया सीकरी मंदिर की चोटी पर आज एक अज्ञात युवक चढ़ गया था. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद युवक को सकुशल नीचे उतारा. युवक मानसिक रूप से कमजोर बताया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

youth climbed top of mayapur sikri temple brought down safely in ghaziabad
सीकरी मंदिर की चोटी पर चढ़े युवक को उतारा गया नीचे

By

Published : Jun 23, 2020, 5:54 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली से सटे गाजियाबाद से एक ऐसी खबर सामने आई है,गा जो आपको हैरान कर देगी. मामला गाजियाबाद के मोदीनगर स्थित महामाया सीकरी मंदिर का है. दरअसल, मंदिर की चोटी पर एक अज्ञात युवक चढ़ गया था. इसके बाद वे ऊपर से कूदने की धमकी भी देने लगा. काफी देर की मशक्कत के बाद युवक को नीचे उतारा गया. दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर युवक को सकुशल नीचे उतारा. फिलहाल, पुलिस उससे पूछताछ कर रही है कि मंदिर की चोटी पर चढ़ने का मकसद क्या था.

सीकरी मंदिर की चोटी पर चढ़े युवक को उतारा गया नीचे
युवक बताया जा रहा मानसिक कमजोर
मंदिर की चोटी पर चढ़ा युवक मानसिक रूप से कमजोर बताया जा रहा है. उसका नाम करण है, और वह मोदीनगर इलाके का ही रहने वाला है. उसके माता पिता की कुछ समय पहले मौत हो गई थी. हालांकि, पूछताछ के बाद ही साफ हो पाएगा कि वाकई जो कहा जा रहा है, वह सही है या नहीं. इसलिए पुलिस युवक का मेडिकल चेकअप कराने जा रही है.
मंदिर में पसरा था सन्नाटा
आमतौर पर सीकरी मंदिर में काफी ज्यादा भीड़ होती है. यह वही सीकरी मंदिर है, जहां पर सीकरी का मेला लगता है. और हर साल लाखों की संख्या में भक्त आते हैं. इस बार सीकरी मेला भी कोरोना की वजह से नहीं लग पाया था. मंदिर की अपनी पुरानी मान्यता है. दूर-दूर से भक्त यहां आते हैं. मंदिर में सन्नाटा पसरा होने का फायदा उठाकर ही युवक किसी तरह से मंदिर की चोटी पर चढ़ गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details