दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: पानी बचाने के लिए युवाओं ने गांवों में जाकर चलाई 'कैच द रेन' मुहिम - गाजियाबाद राष्ट्रीय संघ सेवक संघ की खबर

नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में राष्ट्रीय संघ सेवक संघ के सेवक जनपद गाजियाबाद के सभी गांवों में जाकर कैच द रेन नामक मुहिम चलाकर जल को बचाने का प्रयास कर रहे हैं.

Youth campaigned to save water in Ghaziabad
कैच द रेन

By

Published : Feb 15, 2021, 12:09 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: नेहरू युवा केंद्र गाजियाबाद के तत्वावधान में जिला युवा समन्वयक देवेंद्र और वरिष्ठ लेखाकार मुकुंद वल्लभ शर्मा के निर्देशन मे "कैच द रेन" कार्यकम का आयोजन जनपद के चारों विकास खंड के सभी गावों में चलाया जा रहा है.

पानी बचाने के लिए युवाओं ने चलाई मुहिम

उसी कड़ी मे आज विकास खंड भोजपुर के ग्राम पंचायत सीकरी खुर्द और जोया गांव मे कैच दा रेन कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक विकास के द्वारा किया गया. इस कार्यक्रम में ग्रामीणों को जल के बचाने प्रति जागरूक करते हुए जल का दुरुपयोग ना करने की शपथ भी दिलाई गई है.

विकास ने बताया कि वर्तमान में जल की कमी के कारण आम जनमानस को जो समस्या का सामना करना पड़ रहा है, यह बहुत चिंता का विषय है. जिस पर हमें चिंतन करने की आवश्यकता है. अगर आज ही हम जल को बचाने के लिए सचेत नहीं हुए तो आने वाली पीढ़ी को सामान्य रूप से जल उपलब्ध नहीं हो सकेगा.


ये भी पढ़ें:-मुस्तफाबाद में मीम चैरिटेबल डिस्पेंसरी की शुरुआत, मरीजों जांच कर दवाइयां दी

युवा स्वयं सेवक विकास ने बताया कि हम अपनी नियमित दिनचर्या का उपयोग करते हुए भी जल को बर्बाद होने से बचा सकते हैं. जल का संचयन कर सकते हैं, वर्षा के जल का संचयन कर हम उसे उपयोग में ला सकते हैं. बहुत सारे ऐसे तरीके हैं. हमें चाहिए कि हम अपनी आदतों को बदले और जल को बचाएं.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details