दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर युवक की डंडों से पिटाई, Video Viral - ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे ताजा खबर

ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे (Eastern Peripheral Express way) वे पर हुई युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देका जा सकता है कि कैसे कुछ लोग एक युवक को लाठी-डंडों से पीट रहे हैं. मामले में गाजियाबाद देहात एसपी इरज राजा ने संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है.

Ghaziabad Dehat SP Iraj Raja
ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर युवक की पिटाई

By

Published : Jul 10, 2021, 7:00 PM IST

Updated : Jul 10, 2021, 8:32 PM IST

गाजियाबाद/नई दिल्ली :देश की राजधानी दिल्ली को कई राज्यों से जोड़ने वाले ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे (Eastern Peripheral Express way) पर गुंडागर्दी की वारदातें बढ़ती जा रही हैं. ताजा मामला मसूरी थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां पर कुछ युवकों ने ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे पर एक बस चालक की जमकर पिटाई कर दी. इस घटना का पास खड़े एक युवक ने वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मामला पुलिस के संज्ञान में है और जांच की जा रही है.


वीडियो में दिख रहा है कि एक युवक बस के दरवाजे के निचले हिस्से पर बैठा हुआ है और कुछ लोग उसकी डंडों से पिटाई कर रहे हैं. युवक चिल्ला रहा है, लेकिन उसे बचाने वाला कोई नहीं है. यह घटना ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे की है, जिसके बारे में चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था का दावा किया जाता है.

ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर युवक की पिटाई

मारपीट की घटना का यह मामला वर्चस्व की लड़ाई का है. दरअसल ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर अन्य राज्यों से आने वाली कुछ डग्गामार बसों के संचालकों के बीच वर्चस्व की लड़ाई चल रही है. इसी के चलते दोनों पक्षों के बीच मारपीट की घटना हुई है. हालांकि पुलिस को पीड़ित की तरफ से दी गई शिकायत में कहा गया है कि आरोपी उससे रंगदारी मांग रहे थे जिसे न देने पर उसकी पिटाई कर दी.

ये भी पढ़ें-गाजियाबाद: बच्चों के विवाद में चाकू बाजी, एक की मौत


मामले में एसपी देहात इरज राजा ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. मामला दो पक्षों के आपसी झगड़े का है. मारपीट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इसके अलावा दूसरे राज्यों से आने वाली बसों के परमिट की चैकिंग भी की जाएगी.

Last Updated : Jul 10, 2021, 8:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details