गाजियाबाद/नई दिल्ली :देश की राजधानी दिल्ली को कई राज्यों से जोड़ने वाले ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे (Eastern Peripheral Express way) पर गुंडागर्दी की वारदातें बढ़ती जा रही हैं. ताजा मामला मसूरी थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां पर कुछ युवकों ने ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे पर एक बस चालक की जमकर पिटाई कर दी. इस घटना का पास खड़े एक युवक ने वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मामला पुलिस के संज्ञान में है और जांच की जा रही है.
वीडियो में दिख रहा है कि एक युवक बस के दरवाजे के निचले हिस्से पर बैठा हुआ है और कुछ लोग उसकी डंडों से पिटाई कर रहे हैं. युवक चिल्ला रहा है, लेकिन उसे बचाने वाला कोई नहीं है. यह घटना ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे की है, जिसके बारे में चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था का दावा किया जाता है.
मारपीट की घटना का यह मामला वर्चस्व की लड़ाई का है. दरअसल ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर अन्य राज्यों से आने वाली कुछ डग्गामार बसों के संचालकों के बीच वर्चस्व की लड़ाई चल रही है. इसी के चलते दोनों पक्षों के बीच मारपीट की घटना हुई है. हालांकि पुलिस को पीड़ित की तरफ से दी गई शिकायत में कहा गया है कि आरोपी उससे रंगदारी मांग रहे थे जिसे न देने पर उसकी पिटाई कर दी.