नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद में शराब के नशे में एक युवक कि कुछ लड़कों से कहासुनी के बाद पिटाई का मामला सामने आया है. मारपीट का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें युवक की डंडे से पिटाई की गई. इसके बाद युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मामला गाजियाबाद के मोदीनगर थाना क्षेत्र के विजय नगर इलाके का है. जहां पर एक युवक को भीड़ ने जमकर पीटा. भीड़ में कई युवक मौजूद थे, जो उसकी पिटाई कर रहे थे. वह खुद की जान बचाने की कोशिश कर रहा था. लेकिन उसे लगातार पीटा जा रहा था. हालांकि भीड़ में ऐसे भी लोग थे, जो तमाशबीन बने हुए थे. काफी पिटाई के बाद युवक बेहोश हो गया, तो उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि युवक नशे में था. उसने एक दुकान का शीशा तोड़ने की कोशिश की थी. वहीं कुछ युवक उसको गाली दे रहे थे. इसके बाद उसकी कहासुनी हो गई थी. लेकिन लड़के अचानक कई और लड़कों को लेकर आ गए और फिर युवक की पिटाई शुरू कर दी.
गाजियाबाद में सड़क पर युवक की जमकर पिटाई, तमाशबीन बने रहे लोग - गाजियाबाद में युवक की पिटाई
गाजियाबाद के मोदीनगर थाना क्षेत्र के विजय नगर इलाके में एक युवक की पिटाई का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि युवक नशे में था. उसने एक दुकान का शीशा तोड़ने की कोशिश की थी.
ये भी पढ़ें :गाजियाबादः Toy Gun लेकर ज्वेलरी शॉप में लूटपाट करने पहुंचे दो युवक, पढ़िये कैसे पकड़ाया
इस मामले में किसी तरह का कोई सामुदायिक एंगल नहीं है. कुछ लोग सोशल मीडिया पर इस मामले को लेकर गलत तरह की बातें भी कर रहे थे. हालांकि पुलिस ने चेतावनी दी है कि मामले में अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी. घायल युवक की मां का कहना है कि उसका बेटा शराब पीने का आदी है. पहले भी वह सड़क पर झगड़ा कर चुका है. लेकिन इस बार शराब की वजह से उसके बेटे की ही पिटाई हो गई. पुलिस को मामले में उनकी तरफ से कोई शिकायत नहीं दी गई है. लेकिन पुलिस अपने स्तर पर वीडियो के आधार पर जांच पड़ताल कर रही है.