नई दिल्ली/गाज़ियाबाद: एक युवक को इसलिए पीटा गया क्योंकि उसने शराब लाने से इंकार कर दिया था. मामला निवाड़ी इलाके का है, जहां कुछ लोगों ने एक युवक को शराब न लाने पर न सिर्फ पीटा बल्कि उसका वीडियो भी बना लिया. अब ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
गाजियाबाद: शराब न लाने पर युवक की जमकर पिटाई, वीडियो वायरल - निवाड़ी इलाके में शराब न लाने पर पिटाई
गाज़ियाबाद के निवाड़ी इलाके में कुछ युवकों ने एक युवक को शराब न लाने पर न सिर्फ पीटा, बल्कि उसका वीडियो भी बना लिया. अब ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वहीं पीड़ित डरा हुआ है और मामले की शिकायत थाने में दर्ज करवाई है.
शराब लाने से मना करने पर की पिटाई
पीड़ित का आरोप है कि जब वो अपने घर जा रहा था, उस समय इलाके के कुछ लड़के रास्ते में मिल गए और उससे शराब लाने के लिए कहा. जिस पर पीड़ित ने कहा कि मैं शराब नहीं पीता हूं और ना ही मुझे पता है कि शराब कहां मिलती है. इसी बात पर पीड़ित की जमकर पिटाई की गई. वीडियो में साफ तौर पर दिखाई दे रहा हैं कि पीड़ित युवक की बेरहमी से पिटाई की जा रही है. मामले में पुलिस को शिकायत दी गई है और जांच पड़ताल की जा रही है.
इलाके के दबंग हैं आरोपी
बताया जा रहा है कि जिन युवकों ने पिटाई की है, वह इलाके के दबंग हैं. पहले भी इस तरह की हरकतें कर चुके हैं, उन्हें इतना भी खौफ नहीं है कि खुद ही पिटाई के बाद वीडियो भी बनाते हैं, उसे वायरल कर देते हैं. हालांकि पुलिस का दावा है कि जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.
दहशत में पीड़ित
पीड़ित युवक काफी ज्यादा सहमा हुआ है. उसे डर है कि कहीं दोबारा से आरोपी युवक उसके साथ मारपीट ना कर दें. जब तक गिरफ्तारी नहीं होगी तब तक पीड़ित का डर बना रहेगा.