दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद एसएसपी दफ्तर के बाहर युवक ने की आत्मदाह की कोशिश, पूछताछ जारी - गाजियाबाद आत्मदाह की कोशिश मामले में पूछताछ

गाजियाबाद एसएसपी दफ्तर के बाहर पुलिसिया रवैये से परेशान एक युवक ने आत्मदाह की कोशिश की. वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने आग लगाने से पहले युवक को हिरासत में ले लिया. फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

youth-attempts-self-immolation-outside-ghaziabad-ssp-office
youth-attempts-self-immolation-outside-ghaziabad-ssp-office

By

Published : Dec 23, 2021, 8:01 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद एसएसपी ऑफिस के बाहर एक व्यक्ति ने गुरुवार को आत्मदाह करने की कोशिश की. पुलिस भारी मशक्कत के बाद उसे आत्मदाह करने से रोकने में कामयाब हो सकी. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. पता चला है कि थाने में सुनवाई न होने से परेशान होकर युवक ने आत्मदाह की कोशिश की.

आत्मदाह की कोशिश करने वाले शख्स का नाम जितेंद्र है. वह विजयनगर इलाके का निवासी है. जितेंद्र का आरोप है कि मारपीट के एक मामले में बार-बार थाने में शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है. वह बार-बार चिल्लाता रहा कि पूरा थाना बिका हुआ है. मेरी कोई सुनवाई नहीं हो रही है.

गाजियाबाद : SSP दफ्तर के बाहर पुलिसिया रवैये से परेशान युवक ने आत्मदाह की कोशिश की



इसे भी पढ़ें :पुलिस ने काटा 16 हजार का चालान, युवक ने किया आत्मदाह का प्रयास
फिलहाल इस मामले में पुलिस अधिकारी कुछ नहीं कह रहे हैं, लेकिन पता चला है कि जितेंद्र की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details