नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद एसएसपी ऑफिस के बाहर एक व्यक्ति ने गुरुवार को आत्मदाह करने की कोशिश की. पुलिस भारी मशक्कत के बाद उसे आत्मदाह करने से रोकने में कामयाब हो सकी. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. पता चला है कि थाने में सुनवाई न होने से परेशान होकर युवक ने आत्मदाह की कोशिश की.
गाजियाबाद एसएसपी दफ्तर के बाहर युवक ने की आत्मदाह की कोशिश, पूछताछ जारी - गाजियाबाद आत्मदाह की कोशिश मामले में पूछताछ
गाजियाबाद एसएसपी दफ्तर के बाहर पुलिसिया रवैये से परेशान एक युवक ने आत्मदाह की कोशिश की. वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने आग लगाने से पहले युवक को हिरासत में ले लिया. फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है.
आत्मदाह की कोशिश करने वाले शख्स का नाम जितेंद्र है. वह विजयनगर इलाके का निवासी है. जितेंद्र का आरोप है कि मारपीट के एक मामले में बार-बार थाने में शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है. वह बार-बार चिल्लाता रहा कि पूरा थाना बिका हुआ है. मेरी कोई सुनवाई नहीं हो रही है.
इसे भी पढ़ें :पुलिस ने काटा 16 हजार का चालान, युवक ने किया आत्मदाह का प्रयास
फिलहाल इस मामले में पुलिस अधिकारी कुछ नहीं कह रहे हैं, लेकिन पता चला है कि जितेंद्र की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है.