नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में मानवता को शर्मसार कर देने वाला वीडियो सामने आया है. लोग सड़क पर तड़पते हुए व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने की बजाय वीडियो बनाते रहते हैं. वीडियो में एक युवक को तड़पते हुए देखा जा सकता है, लेकिन कोई उसकी मदद नहीं करता है.
पढ़ें:मोहन गार्डन: चाकू से हमला कर लूटपाट करने वाला तीसरा आरोपी भी गिरफ्तार
पुरानी रंजीश का मामला
पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, दोनों आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी. हमलावर में से एक की पहचान गोविंद नाम के युवक के रूप में हुई है. गोविंद से अजय की पुरानी रंजिश बताई जा रही है.