गाजियाबादःनशे में धुत युवक ने पुलिसकर्मियों पर बेरहमी से पिटाई का आरोप लगाया है. उसका कहना है कि उसे इतना पीटा गया कि नाजुक हिस्से तक पर घाव हो गए हैं. युवक ने ट्वीट कर पुलिस से शिकायत की है. इसकी सूचना के बाद पुलिस ने युवक का बयान दर्ज किया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले में जांच पड़ताल की जा रही है, अगर कोई पुलिसकर्मी दोषी पाया गया तो उस पर कार्रवाई होगी लेकिन जांच में अगर पुलिस कर्मियों की गलती नहीं पाई जाती है तो उस व्यक्ति पर कार्रवाई की जाएगी.
युवक ने पुलिसकर्मियों पर लगाया पिटाई का आरोप, मारपीट से नाजुक अंग पर भी आई चोट - पुलिसकर्मियों पर पिटाई का आरोप
गाजियाबाद में एक शख्स ने पुलिस पर बेरहमी से पिटाई का आरोप लगाया है. उसका कहना है कि मारपीट से उसके नाजुक अंग पर भी चोट आई है.
ये भी पढ़ें-कफील खान का आरोप, 6 KM में पुलिस ने 6 बार चेक की गाड़ी
मामला गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र के शालीमार गार्डन इलाके का है. एक ट्वीट के माध्यम से पुलिस को पता चला कि घायल अवस्था में एक व्यक्ति अस्पताल में एडमिट है, पुलिस अस्पताल पहुंची तो घायल ने अपना नाम शमीम बताया. शमीम के शरीर पर एक नाजुक हिस्से पर घाव हो गया है. शमीम ने बताया कि मामला ईद से पहले का है. वह नशे में था, इस दौरान उस को जमकर पीटा गया. उसका कहना है कि शालीमार गार्डन पुलिस चौकी के पास में उसे पीटा गया. उसका कहना है कि पीटने वाले पुलिस वाले थे, क्योंकि वे वर्दी में थे. हालांकि उसका यह भी कहना है कि उसे ठीक से ज्यादा कुछ याद नहीं है.
वहीं इस मामले में एसपी सिटी द्वितीय ज्ञानेंद्र सिंह का कहना है कि पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. डॉक्टर्स का कहना है कि शमीम को यह घाव सीढ़ी से गिरने से लगे हैं. शमीम पुताई करने का काम करता है और उसी दौरान वह सीढ़ी से गिर गया था. हालांकि जांच पड़ताल की जा रही है. अगर कोई पुलिसकर्मी दोषी पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी. अगर पुलिसकर्मियों की गलती नहीं पाई जाती है तो उस व्यक्ति पर कार्रवाई की जाएगी जिस ने गलत तरीके से मामले को ट्वीट करके फैलाने की कोशिश की है.