नई दिल्ली/गाजियाबाद: छोटे भाई और बड़े भाई के विवाद के बीच खूनी संघर्ष में छोटे भाई ने बड़े भाई के सिर पर रोटी बनाने वाला तवा मार दिया. यही नहीं इसके बाद बड़े भाई के गले पर भी हमला किया गया. इस वारदात में बड़े भाई की मौत हो गई. इस वारदात ने दो भाइयों के बीच के रिश्ते को शर्मसार कर दिया है. मामले में आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया गया है. younger brother killed his brother
रोटी खाने के दौरान हुआ विवाद:मामला गाजियाबाद के भोजपुर इलाके का है, जहां पर अर्जुन और बबलू नाम के दो सगे भाइयों का परिवार रहता है. इस परिवार के बीच पारिवारिक विवाद चला आ रहा है लेकिन समय-समय पर सब कुछ ठीक हो जाता है. बीती रात परिवार खाना खा रहा था, इस दौरान दोनों भाइयों के बीच में कहासुनी शुरू हो गई. कहासुनी विवाद में बदल गई और विवाद ने इस तरह का खूनी रूप ले लिया जिसमें छोटे भाई अर्जुन ने बड़े भाई बबलू के सिर पर रोटी बनाने वाला गर्म तवा दे मारा. इसके बाद बबलू घायल हो गया लेकिन छोटे भाई अर्जुन का गुस्सा नहीं थमा. उसने तवे से बड़े भाई बबलू के गले पर प्रहार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.
मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी अर्जुन को गिरफ्तार कर लिया है. उससे आगे की पूछताछ की जा रही है लेकिन मामूली बात पर दो भाइयों के बीच में झगड़ा और फिर हत्या की वारदात ने पूरे गांव में दुख का माहौल पैदा कर दिया है. सभी लोग इस बात को सुनकर हैरान हैं कि एक भाई ही अपने बड़े भाई की हत्या कर सकता है. Brother killed Brother in Ghaziabad