दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: मास्क ना पहनने पर कटा चालान, युवक ने फाड़ी चालान की कॉपी - गाजियाबाद में युवक ने फाड़ी चालान की कॉपी

गाजियाबाद के लोहिया नगर इलाके में जब पुलिस ने मास्क ना पहनने पर युवक का चालान किया तो उसने आक्रोश में आकर पुलिस के साथ बदसलूकी की. साथ ही चालान की कॉपी को भी फाड़ दिया. इस घटना के बाद पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया है.

Young man tore copy of challan for not wearing a mask in Ghaziabad
गाजियाबाद: मास्क ना पहनने पर काटा गया चालान,तो युवक ने फाड़ी चालान की कॉपी

By

Published : Apr 16, 2021, 9:22 PM IST

नई दिल्ली/ गाजियाबाद :दिल्ली एनसीआर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन लगातार मास्क ना पहनने वालों के चालान कर रही है. वहीं अक्सर मास्क ना पहनने पर लोग अजब-गजब बहाने बनाते हैं, लेकिन हाल ही में गाजियाबाद के लोहिया नगर इलाके में जब पुलिस ने मास्क ना पहनने पर युवक का चालान किया तो उसने आक्रोश में आकर पुलिस के साथ बदसलूकी तो की ही साथ चालान की कॉपी को भी फाड़ दिया. इस घटना के बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लिया है.

युवक ने फाड़ी चालान की कॉपी

ये भी पढ़ें:Delhi corona update: CM ने की अधिकारियों संग बैठक, स्वास्थ्य मंत्री रहे मौजूद

महिला पुलिस कर्मियों ने किया काबू

वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि मास्क ना पहनने वाले युवक को महिला पुलिसकर्मियों ने काबू किया, हालांकि मौके पर पुरुष पुलिसकर्मी भी मौजूद थे. युवक गाड़ी में बैठने से इनकार कर रहा था इसलिए उसे जबरन गाड़ी में बैठाया गया. पुलिस कर्मियों का कहना है कि आरोपी का मेडिकल भी करवाया जाएगा. माना जा रहा है कि आरोपी का कोरोना टेस्ट भी पुलिस करवा सकती है.

ये भी पढ़ें:Weekend curfew Update: 15 मिनट के अंतराल पर चलेगी मेट्रो, दो रूटों पर 30 मिनट का इंतजार


मास्क न पहनने वालों पर सख्ती

मास्क न पहनने वाले आरोपियों पर पुलिस लगातार धारा 188 में कार्रवाई कर रही है. पिछले कुछ दिनों में कई हजार चालान ऐसे लोगों के काटे जा चुके हैं, लेकिन फिर भी रोड पर बिना मास्क के घूमने वाले लोगों की कमी नहीं है. ऐसे लोगों जब पुलिस कार्रवाई करती है, तो पुलिस को भी विरोध का सामना करना पड़ता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details