दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद : सीवर में गिरी बच्ची की युवक ने बचाई जान, जमकर हो रही तारीफ - ghaziabad news updates

गाजियाबाद में सोमवार को तीन साल की बच्ची खेलते हुए सीवर में गिर गई. इस दौरान बच्ची टैंक में डूबने लगी. इसी बीच उस रास्ते से गुजर रहे एक युवक ने बच्ची को टैंक में गिरते देख अपनी जान जोखिम में डालकर उसने तुरंत मासूम की जान बचाई.

गाजियाबाद सीवर में गिरी बच्ची
गाजियाबाद सीवर में गिरी बच्ची

By

Published : Apr 25, 2022, 10:51 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद :गाजियाबाद में एक युवक ने मानवता की ऐसी मिसाल कायम की, जिसकी चर्चा सभी जगह हो रही है. तीन साल की एक मासूम बच्ची सीवर में जा गिरी थी. युवक ने लोगों की मदद से बच्चे को बाहर निकाला. युवक ने आनन-फानन में घुसकर बच्ची को बाहर निकाला. इस पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन का वीडियो वायरल होने के बाद पूरा मामला सुर्खियों में आ गया है.


मामला गाजियाबाद के गोविंदपुरम इलाके का है. बताया जा रहा है कि मामला रविवार का है. कुछ बच्चे खेल रहे थे उसी दौरान एक बच्ची खुले सीवर में जा गिरी. इलाके के रहने वाले अर्जुन सिंह नाम के व्यक्ति ने बताया कि कई दिनों से सीवर का हिस्सा टूटा हुआ है. एक बच्ची की बॉल गिर गई जो सीवर की तरफ गई और उसी में गिर गई. इसके बाद शोर मच गया. इलाके के लोगों ने तुरंत पास में काम कर रहे एक युवक को बुलाया और उस युवक को गटर में लटकाया और बच्ची को पकड़कर उस युवक ने बाहर निकाला. इससे जुड़ा हुआ वीडियो सामने आया है. लोग युवक की सराहना कर रहे हैं. हालांकि, लोग मामले में लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं और कह रहे हैं कि सीवर खुला हुआ था इसलिए हादसा हुआ.

गाजियाबाद सीवर में गिरी बच्ची


आनन-फानन में सीवर को बंद करने का काम शुरू हो गया है. देखना यह होगा कि इस मामले में किसकी लापरवाही निकल कर सामने आती है. पहले भी इस तरह के हादसे हो चुके हैं. नगर निगम के अधिकारी ऐसे मामलों को लेकर काफी सख्ती भी करते आए हैं, लेकिन फिर भी कर्मचारियों की लापरवाही से इस तरह के हादसे हो रहे हैं. जांच के बाद ही साफ हो पाएगा कि इस मामले में लापरवाही किसकी है.

इसे भी पढे़ं:गाजियाबाद तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, देखिए दिल दहलाने वाला वीडियो

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details