नई दिल्ली/गाजियाबाद: साहिबाबाद पुलिस इन दिनों एक मामले को लेकर सवालों के घेरे में है. दरअसल पुलिस पर लॉकडाउन के दौरान सोनू नाम के युवक के साथ मारपीट का आरोप है. सोनू के परिजनों की मानें तो लॉकडाउन के दौरान सोनू घर के बाहर खड़ा था. इसी को लेकर पुलिसवालों ने उसकी पिटाई कर दी, जिससे वो मानसिक रूप से आहत हो गया और खुद को आग लगाकर मारने की कोशिश की. सोनू को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां उसकी मौत हो गई.
पूरा मामला
करीब 15 दिन पहले सोनू नाम के युवक ने खुद को आग के हवाले कर दिया था. सोनू का आरोप था कि उसे पुलिसकर्मियों ने इसलिए पीटा, क्योंकि वह लॉकडाउन में घर के बाहर खड़ा था. इसी पिटाई से सोनू मानसिक रूप से आहत हो गया था. सोनू ने खुद को आग लगा ली थी. शुरू में पुलिस ने इस मामले में सोनू पर आरोप लगाया था कि उसने शराब के नशे में खुद को आग लगाई है, लेकिन कल अस्पताल में हुई सोनू की मौत के बाद मामला तूल पकड़ रहा है. हालांकि पुलिसकर्मियों ने आरोप लगाया कि सोनू ने शराब के नशे में खुद को आग लगाई.