दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

लड़की के घर में दाखिल हुए युवक की जमकर हुई पिटाई, फोटो वायरल - ghaziabad man found dead after beat

गाजियाबाद में एक युवक बीती रात संदिग्ध हालात में घुस गया. घरवालों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी और हाथ-पैर रस्सी से बांध दिए. इसमें उसकी मौत हो गई. अब यह फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

ghaziabad news
गाजियाबाद अपराध समाचार

By

Published : Jun 21, 2022, 4:36 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबादःएक लड़की के घर में दाखिल होना एक युवक को भारी पड़ गया. दरअसल, गाजियाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र के कनकपुर गांव में बीती रात एक युवक संदिग्ध हालात में घुस गया. इसकी जानकारी जैसे ही लड़की के भाई को मिली, उसने उसकी बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी. इसके बाद युवक की वहीं मौत हो गई. इसकी एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें युवक का हाथ-पैर रस्सी से बंधा दिख रहा है.


मृत युवक का नाम अफजल बताया जा रहा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच शुरू कर दी है. वहीं, इस तथ्य की भी जांच हो रही है कि क्या युवक लड़की को पहले से जानता था या फिर जबरन घर में दाखिल हुआ था? हालांकि पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले में जांच पड़ताल के बाद किसी नतीजे पर पहुंचा जा सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details