नई दिल्ली/ग़ाज़ियाबाद :दौड़ती-भागती जिंदगी के बीच लोग खुद को स्वस्थ्य रखने के लिए तमाम जतन करते हैं. स्वस्थ तन-मन के लिए लोग योग को अपना रहे हैं. दुनिया भर में योग के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है. आज मंगलवार के दिन दुनिया भर में 8वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है.
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस : ग़ाज़ियाबाद में जगह-जगह हुए योग कार्यक्रम, लाखों लोगों ने किया योग
दौड़ती-भागती जिंदगी के बीच लोग खुद को स्वस्थ्य रखने के लिए तमाम जतन करते हैं. स्वस्थ तन-मन के लिए लोग योग को अपना रहे हैं. दुनिया भर में योग के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है.
ग़ाज़ियाबाद में सैकड़ों स्थानों पर आयोजित हुए योग कार्यक्रमों में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए. जिले के विभिन्न स्थानों पर योग कार्यक्रम आयोजित करके लोगों को योग से जोड़ने के लिए जिला प्रशासन ने मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य मलिक के नेतृत्व में पहले से ही रणनीति तैयार कर ली थी. योग दिवस पर मुख्य विकास अधिकारी की रणनीति सफल होती नजर आई. मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य मलिक के मुताबिक जिले में दो हज़ार से अधिक स्थानों पर योग कार्यक्रम आयोजित किए गए. जिसमें 10 लाख 51 हज़ार 258 लोग शामिल हुए.