नई दिल्ली/गाजियाबाद: यति नरसिंहानंद सरस्वती (Yeti Narasimhananda Saraswati) का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियाे में नरसिंहानंद सरस्वती कह रहे हैं कि इस समय एक बहुत बड़ा अभियान तिरंगे के नाम पर चल रहा है. सत्तारूढ़ पार्टी इस अभियान को चला रही है.
यति नरसिंहानंद ने हर घर तिरंगा अभियान का किया विराेध, वजह जानने के लिए पढ़ें खबर - ईटीवी भारत दिल्ली
डासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती ने फिर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि जो तिरंगा अभियान चल रहा है, उसका बहिष्कार होना चाहिए. हर घर तिरंगा अभियान को लेकर विवादित बयान देने के मामले में यति नरसिंहानंद सरस्वती के विवादित वीडियो का संज्ञान प्रशासन ने लिया है. आइए जानते हैं कि किस संदर्भ में यति नरसिंहानंद सरस्वती ने बयान दिया.
लेकिन तिरंगे का सबसे बड़ा ऑर्डर बंगाल की एक कंपनी को दिया गया है, जिसका मालिक सलाउद्दीन है. उन्होंने कहा कि दुनिया में सबसे बड़ा पाखंडी हिंदू है. उन्होंने कहा कि इस अभियान (har ghar tiranga abhiyan) का बहिष्कार होना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर अपने घर में तिरंगा लगाना है तो पुराना तिरंगा लगाओ. लेकिन सलाउद्दीन को एक भी पैसा मत दो. नेताओं को सबक सिखाओ.
हालांकि जो बात यति नरसिंह आनंद सरस्वती कह रहे हैं, उसका उन्होंने कोई सबूत नहीं दिया. लेकिन विवाद जरूर खड़ा हो गया है. उन्होंने हिंदुओं को सबसे बड़ा पाखंडी बताकर हिंदुओं के खिलाफ भी विवादित बात (Controversial statement of Yeti Narasimhanand Saraswati) कह दी है. प्रशासन ने मामले का संज्ञान लिया है. बता दें कि ETV bharat वायरल वीडियाे के सही हाेने की पुष्टि नहीं करता है.