दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

Yellow Fungus: गाजियाबाद में पहले मरीज की मौत, ये रही वजह - व्हाइट फंगस केस गाजियाबाद

गाजियाबाद के अस्पताल में भर्ती येलो फंगस (Yellow Fungus) से संक्रमित मरीज की मौत का मामला सामने आया है. मुख्य चिकित्साधिकारी का कहना है कि मौत येलो फंगस की वजह से नहीं बल्कि हार्ट अटैक से हुई है.

yellow fungus
येलो फंगस

By

Published : May 28, 2021, 9:04 PM IST

Updated : May 28, 2021, 10:11 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: येलो फंगस (Yellow Fungus) से संक्रमित मरीज (Patient) की मौत की खबर सामने आई है. दरअसल सोमवार को ब्लैक फंगस (Black Fungus) और व्हाइट फंगस (White Fungus) के बाद गाज़ियाबाद (Ghaziabad) में येलो फंगस (Yellow Fungus) का मामला सामने आया था.

प्रोफेसर डॉ. बीपी त्यागी ने दावा किया था कि येलो फंगस का पहला मामला सामने आया है. कुंवर पाल (61) का हर्ष ईएनटी अस्पताल (Harsh ENT Hospital) में इलाज चल रहा था. शुक्रवार सुबह उपचार के दौरान कुंवर पाल की मौत हो गई.

डॉ. बीपी त्यागी के मुताबिक कुंवर पाल येलो फंगस के साथ (Yellow Fungus) ब्लैक (Black Fungus) और व्हाइट फंगस (White Fungus) से भी ग्रसित थे. मरीज़ के इलाज के लिए पर्याप्त मात्रा में एंफोटेरिसिन-बी इंजेक्शन समेत अन्य दवाइयां मौजूद थी. मरीज का अस्पताल में इलाज चल रहा था. आज सुबह मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई.

गाजियाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी एनके गुप्ता ने बताया कुंवर पाल की मौत येलो फंगस (Yellow Fungus) से नहीं हृदय की गति रुकने (Heart Attack) से हुई है. मरीज के इलाज के लिए अस्पताल में एंफोटेरिसिन-बी (Amphotericin B) इंजेक्शन दवाइयां पर्याप्त मात्रा में मौजूद थी. कुंवर पाल पहले से शुगर और हार्ट के मरीज थे.


ये भी पढ़ें: ब्लैक-व्हाइट के बाद अब आया येलो फंगस, गाजियाबाद में मिला पहला मरीज

अब तक दो की मौत
मुख्य चिकित्सा अधिकारी के मुताबिक मौजूदा समय में जिले में ब्लैक (Black Fungus) और व्हाइट फंगस (White Fungus) के 29 संक्रिय मामले हैं. अब तक कुल 65 मामले सामने आए हैं और दो लोगों की मौत हो चुकी है.

Last Updated : May 28, 2021, 10:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details