दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गांवों का होगा सर्वांगीण विकास, जिलाधिकारी ने कार्यशाला का किया आयोजन - etv bharat hindi

गाजियाबाद के गांवों के सर्वांगीण विकास के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें कई बड़े अधिकारी शामिल हुए.

गांवों का होगा विकास et v bharat

By

Published : Sep 25, 2019, 1:28 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने अंत्योदय योजना में चयनित ग्रामों के सर्वांगीण विकास के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया. ये कार्यशाला विकास भवन के सभागार में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई. कार्यशाला के दौरान अधिकारियों को निर्धारित समय अवधि के भीतर सर्वेक्षण का कार्य पूर्ण करने के लिए निर्देश दिए गए.

गांवों का होगा सर्वांगीण विकास
जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में सर्वांगीण विकास के लिए जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय बहुत ही गंभीरता के साथ विभिन्न योजनाओं का संचालन करा रहे हैं. कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए सीडीओ अस्मिता लाल ने सभी विभागों के अधिकारियों को बताया कि अंतोदय योजना गांवो के विकास के लिए सभी को समन्वय बनाकर कार्य करना होगा.

इन गांवो का सर्वे विभिन्न बिंदुओं पर किया जाएगा जिसका प्रारुप निर्धारित होगा, इस सर्वे के बाद जिस गांव में जिस विकास योजना की आवश्यकता होगी उसका काम कराया जाएगा. इसके लिए सभी विभागों के अधिकारियों को संयुक्त रुप से सर्वे में प्रतिभाग करना होगा.

प्रथम चरण का सर्वे 27 सितंबर से 1 अक्टूबर तक
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि प्रथम चरण का सर्वे कार्य 27 सितंबर से 1 अक्टूबर तक पूर्ण किया जाना है. अतः समस्त विभागीय अधिकारी गण अपने-अपने स्तर पर सर्वे का कार्य पूर्ण करते हुए अपनी कार्ययोजना प्रस्तुत करेंगे ताकि चिन्हित ग्रामों में सरकार की महत्वपूर्ण योजना अंतोदय मिशन के अंतर्गत संबंधित ग्रामों का सर्वांगीण विकास संभव हो सके.

उन्होंने स्पष्ट किया है कि यह कार्य बहुत ही महत्वपूर्ण है और इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए आज यह बड़े स्तर पर कार्यशाला आयोजित की जा रही है. ताकि सभी संबंधित अधिकारीगण इस महत्वपूर्ण योजना की गंभीरता को समझते हुए अपने विभागीय कार्य को आगे बढ़ाने की कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे.

कार्यशाला में परियोजना निदेशक डीआरडीए, जिला विकास अधिकारी तथा अन्य संबंधित अधिकारियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया. कार्यशाला में परियोजना निदेशक डीआरडीए, जिला विकास अधिकारी तथा अन्य संबंधित अधिकारियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details